अजमेर,17 अक्टूबर। उपखण्ड मजिस्टेªट श्री संजीव कुमार माथुर ने दीपावली पर्व पर ध्वनि प्रदूषण एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर विभिन्न पटाखों के उपयोग पर प्रतिबंध लागू किया है। यह प्रतिबंध अजमेर उपखण्ड क्षेत्रा (पुष्कर क्षेत्रा सहित) मंे 21 से 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
उपखण्ड मजिस्टेªट श्री माथुर ने बताया कि दीपावली पर्व पर कुछ विस्फोटक पदार्थों के प्रयोग से जन एवं धन की हानि हो सकती है। इसी कारण धारा 144 के तहत अजमेर उपखण्ड क्षेत्रा एवं शांत घोषित क्षेत्रों में घातक विस्फोटक पटाखे जैसे राॅकेट, चिडि़या, हवाई जहाज, हवाई पटाखे, सीटी पटाखे एवं सूतली बम के प्रयोग पर पाबंदी लगाई गई है। रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक किसी भी प्रकार के पटाखों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि शांत घोषित क्षेत्रा जैसे चिकित्सालय, न्यायालय, धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थाए एवं पेट्रोल पम्प आदि के 100 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ भादसं की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।