अजमेर। राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय अजमेर में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत महाविद्यालय परिसर में सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने श्रमदान किया। विद्यार्थियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्ररेणा लेकर स्वच्छ महाविद्यालय और स्वच्छ भारत एक बढि़या पहल है। महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष महावीर दाधिच ने बताया कि 2 अक्टूम्बर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का शुभ आरम्भ किया। महात्मा गांधी का एक सपना था कि सब भारतवासी स्वच्छता के बारें में सीखें और उसपर अमल करें। व पर्यावरण पर काफी ध्यान दे। प्राचार्य लक्ष्मीनारायण भार्गव ने कहा कि अगर सब नागरिक छोटे और बडे अपने घर को और आसपास के जगहों को साफ रखें तो बीमारियां फैलना बंद हो जायेंगी। हमारा घर, मुल्क, और देश सुन्दर दीखेंगा। हम देश को विकास की और ले जा सकेंगें। सफाई और स्वच्छता भारत के सभी नागरिकों की एक सामाजिक जिम्मेदारी बनती हैं।
श्रमदान करनें वालों में व्याख्याता डाॅ. चन्द्रप्रकाश जोशी, विष्णु शरण शर्मा, रणजीत झाँ, कन्हैया लाल शर्मा, हरिहरानन्द शर्मा, शिल्पी गुप्ता, अलका देश, विनय चन्द झाँ, विद्यार्थियों में मीडिया प्रभारी लोकेश शर्मा, करण दाधिच, सुरवीर चैधरी, हेमन्त शर्मा, योगेश दाधिच, गोविन्द शरण, द्वारका शर्मा, ब्रिजेश जांगिड़, जितेन्द्र सांखला, भंवर नरेन्द्र सिंह़, राजेन्द्र फड़ौलिया, रामविलास चैधरी अनेक विद्यार्थियों ने श्रमदान किया।
Lokesh Sharma
Lokesh Sharma