अजमेर, 15 नवम्बर। प्रथम अन्तर जिला सिविल सेवा बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तहत आज नॉकआउट पद्घति के आधार पर 6 मैच खेले गए। प्रतियोगिता में राजस्थान के 33 जिलों व सचिवालय की टीम के खिलाडी भाग ले रहे है।
संस्कृति स्कूल में आयोजित तीनदिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन आज खेले 6 मैच खेले गए। जिसमें जयपुर ने राजसमन्द को 66-33 अंको से हराया। इसी प्रकार सिरोही ने दौसा को 16-10 अंको से, चूरू ने अलवर को 50-18 अंको से, बीकानेर ने डूंगरपुर को 39-2 अंको से अजमेर ने जालौर को 28-10 अंको से एवं मुख्यालय जयुपर ने करौली को 48-6 अंको से पराजित किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कल 16 नवम्बर को क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे।