अजमेर, 28 नवम्बर। नेहरू युवा केन्द्र अजमेर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पर जिला युवा सम्मेलन का आयोजन आगामी एक दिसम्बर को स्काउट व गाइड स्थानीय संघ तोपदडा में किया जाएगा।
जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह के अनुसार सम्मेलन में जिले के सक्रिय युवा मंडलों करीब 200 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे। सम्मेलन में प्रात: 10 बजे से युवा सम्मेलन, युवा कृति, श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल सामग्री का वितरण आदि गतिविधियों का आयोजन होगा।