प्रत्येक जिला-केन्द्र पर संस्कृत-जनपद-सम्मेलनों का आयोजन

संस्कृत-भारती संगठन ने इस वर्ष पूरे देश में प्रत्येक जिला-केन्द्र पर संस्कृत-जनपद-सम्मेलनों का आयोजन करने का निर्णय किया है। इसी क्रम में संस्कृत-भारती और अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा अजमेर जिले के संस्कृत-जनपद-सम्मेलन का आयोजन रविवार, दिनांक 30 नवम्बर 2014 को अजमेर के अग्रसेन विद्यालय प्रांगण में किया जा रहा है । यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक रहेगा। जनपद-सम्मेलन में संस्कृतानुरागियों को संबोधित करने के लिये केरल से संस्कृत-भारती के राष्ट्रीय महामंत्री (ऑल इण्डिया जनरल सेक्रेटरी) श्री नन्दकुमार आयेंगें ।
सम्मेलन चार सत्रों में पूरा होगा। प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे प्रातः रहेगा। द्वितीय सत्र 11.45 बजे से 01.15 तक रहेगा। तृतीय सत्र 2.15 से 3.15 तक रहेगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया जायेगा। चतुर्थ सत्र 3.30 से 5 बजे तक समारोप समारोह का आयोजन किया जायेगा।
देवेन्द्र पण्डया
प्रांत संगठन मंत्री
संस्कृत भारती, चित्तौड़ प्रांत 
8764314350
error: Content is protected !!