कृषकों के आवेदन ऑनलाईन होंगे

अजमेर, 4 दिसम्बर। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को तत्काल विभागीय सहायता प्रदान की दृष्टि से कृषि विभाग की योजनाओं के आवेदन पत्र ऑनलाईन स्वीकार किए जाएंगे।
उप निदेशक कृषि विस्तार विजय कुमार शर्मा के अनुसार कृषि विभाग की योजनाओं फार्म पोंड, कृषि यंत्र, फव्वारा संयंत्र, डीजल पम्प सेट व कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि व कृषि आदान लाईसेंस हेतु आवेदन पत्र अब ऑनलाईन स्वीकार किए जाएंगे। कृषक अपने निकटतम सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर लक्ष्यों के अनुसार आवेदन पत्रावली की जाँच कराने के पश्चात् निकटतम ई-मित्र कियोस्क पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2014 है।

error: Content is protected !!