अजमेर, 4 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त श्री धर्मेन्द्र भटनागर ने संभागीय आयुक्त व अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर के न्यायालय में राजस्व मामलों में सरकारी पक्ष की ओर से पैरवी करने हेतु एक वर्ष के लिए राजकीय अभिभाषक की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र चाहे हैं। राजस्व मामलों में 5 से 7 वर्षाें का न्यूनतम कार्य अनुभव वाले अभिभाषक 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं, जो संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।