रेन बसेरों व आश्रय स्थलों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे

अजमेर, 5 दिसम्बर। जिले में असहाय, बेघर, बेसहारा, वृद्घ एवं बच्चों को सर्द ऋतु से बचाव हेतु नगरीय निकायों को रेन बसेरों व आश्रय स्थलों में व्यवस्थाएं व सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री बंशीलाल मीणा के अनुसार जिले के नगरीय निकायों द्वारा संचालित रेनबसेरों व आश्रय स्थलों में सुविधाएं व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। शीत ऋतु में अत्यधिक सर्दी के विपरीत प्रभाव से असहाय, बेघर, बेसहारा, वृद्घ एवं बच्चों के

बचाव हेतु रेनबसेरों व आश्रय स्थलों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी नगरीय निकाय निर्धारित प्रपत्र में ई-मेल द्वारा जिला मुख्यालय को भी प्रेषित करेंगे।

error: Content is protected !!