सेवा भारती भवन, श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में4 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे सेऐसे मरीज जिनके मुंह में लम्बेसमय सेे छाला हो, गले में गठान हो,खॉंसी में खून आता हो,आवाज में भारीपन याबदलाव हो,खाना गुटकने में तकलीफ हो एंव , मुंह कम खुलता हो, जो कैंसर की ष्ंाका देती होऐसे मरीजों की जांच षासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी।एंवम जिनको हड्डी संबंधित बीमारी हो, जोडो मेें दर्द रहता हो या घुटनो मे सूजन रहती हो कंधे मे दर्द साइटिका एंवम कमर दर्द वाले मरीज का उपचार पीपुल्स मेडिकल कालेज के डॉ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा। सेवा इस षिविर का लाभ लेने के लिए सचिव राजीव भार्गव ने अपना पंजीयन सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में कराने की अपील की हैं।
राजीव भार्गव
सचिव
9435431888