अजमेर, 5 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री हरफूल सिंह यादव ने आज प्रात: 15 कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया और इन कार्यालयों में उपस्थिति की जांच की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम में 9, माध्यमिक द्वितीय में 4, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा में 8, उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा में 5, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा में 2, आर.के. भवन तोपदड़ा में 2, अधीशाषी अभियन्ता जल संसाधन खण्ड प्रथम में एक, निदेशक शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग में 2, उप वन संरक्षक कार्यालय में 2, मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में 4 तथा आयुर्वेद निदेशालय में 6 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए।