13 17 जनवरी, 2015 के मध्य ”भारत जल सप्ताह”

अजमेर। भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के निर्देशानुसार देश के समस्त जिलो मे 13 से 17 जनवरी, 2015 के मध्य ”भारत जल सप्ताह” मनाया जा रहा है।
इसके तहत राज्यस्तरीय कमीटी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष श्री अजिताभ शर्मा, शासन सचिव, जल संसाधन विभाग राजस्थान जयपुर होंगे व क्षेत्रीय निदेशक केन्द्रीय भूजल बोर्ड भारत सरकार जयपुर को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।
इसके तहत अजमेर जिला स्तरीय कमीटी की अध्यक्ष माननीय जिला कलक्टर डॉ. आरूषि ए. मलिक एवं सदस्य सचिव श्री के. पी. माथुर अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड प्रथम अजमेर को मनोनीत किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सदस्य मनोनीत किया गया है जिसमें सी.ई.ओ. जिला परिषद, कृषि, वन, पी.एच.ई.डी., वाटर शेड, जी.डब्ल्यूडी एवं एन.जी.ओ, इत्यादि होंगे।
जल सप्ताह के तहत एक दिवसीय कार्यशाला ”हमारा जल हमारा जीवन” की कल 13 जनवरी को ग्राम बांदनवाडा मे जल संसाधन उपखण्ड कार्यालय मे प्रात: 10:00 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त कार्यशाला मे समस्त किसान/काश्तकार तथा कृषि विभाग से संबंधित ग्रामसेवक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी सम्मिलित रहेंगे। कार्यशाला में जल नीति, जल संग्रहण एवं उपलब्धता बढाने के उपाय, घरेलू क्षेत्र मे जल संरक्षण उपाय एवं भूजल उपलब्धता बढाने के उपाय के बारे मे बताया जावेगा।
श्री संदीप माथुर अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत अजमेर ने बताया कि कल 13 जनवरी को आयोजित होने वाली कार्यशाला की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

error: Content is protected !!