सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करवाएं अपने दस्तावेज

अजमेर, 14 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ने सभी पेंशनधारक भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों को अपने आधार कार्ड नम्बर बैंक पेंशन खाते में दर्ज करवाने तथा अन्य दस्तावेज कार्यालय में जमा करवाने का आग्रह किया है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सभी पेंशनधारक भूतपूर्व सैनिक, विधवा एवं उनके आश्रितों को सूचित किया गया है कि वे अपने आधार कार्ड नम्बर अपने बैंक पेंशन खाते में दर्ज करवाए। सभी अपने आधार कार्ड की एक फोटो प्रति पर अपना/पति/पिता का सैनिक नम्बर, रैंक तथा अपना फोन व मोबाईल नम्बर अंकित कर जिला सैनिक कार्यालय अजमेर को डाक द्वारा या स्वंय उपस्थित होकर जमा करवाए। नाॅन पेंशनधारक भूतपूर्वक सैनिक, विधवा एवं उनके आश्रित भी अपने आधार कार्ड की एक फोटो प्रति पर अपना/पति/पिता का सैनिक नम्बर, रैंक तथा अपना फोन व मोबाईल नम्बर अंकित कर जिला सैनिक कार्यालय अजमेर को डाक द्वारा या स्वंय उपस्थित होकर जमा करवाए।
उन्होंने बताया कि जिन भूतपूर्व सैनिकों या उनकी विधवाओं ने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है वे शीघ्र आधार कार्ड बनवाकर 28 फरवरी 2015 तक जमा करवाए।
error: Content is protected !!