अजमेर, 16 जनवरी। स्काउट-गाइड के आदर्श नगर संघ द्वारा ईस्ट पोईन्ट स्कूल में तृतीय सोपान परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है, जो कल 17 जनवरी तक चलेगा।
शिविर में स्काउट गाइड को गाठें, सिटी के संकेत, गेजेट्स बनाने, प्राथमिक सहायता करने, आग जलाने, भोजन आदि बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कल शिविर का समापन प्रातः 10 बजे होगा।