निशुल्क आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा शिविर आयोजित

अजमेर, 04 फरवरी। राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सालय गंज द्वारा आज निशुल्क आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक श्री नवाजुलहक के अनुसार निशुल्क आयुर्वेद व युनानी चिकित्सा शिविर का उद्घाटन निदेशक यूनानी चिकित्सा विभाग जयपुर द्वारा किया गया। शिविर के दौरान मौसमी बीमारियों व स्वाइन फ्लू से बचाव व रोकथाम के लिए परामर्श दिया गया एवं निशुल्क काढ़े का वितरण किया गया। शिविर में 1550 रोगियों ने लाभ लिया। इस अवसर पर चिकित्सक महमूद अख्तर, श्रीमती लूना माथुर एवं अनिला शर्मा, मनोहरलाल मेहरा, विद्या, मांगीलाल, महेश कुमार आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!