नि:शुल्क काढ़ा वितरण

अजमेर, 09 फरवरी। श्री गुलाबचन्द रामप्यारी पलोड़ राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय गंज में आज सोमवार को स्वाइन फ्लू एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए नि:शुल्क काढ़ा पिलाया गया।
नोडल अधिकारी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवाजुल हक ने बताया कि आयुर्वेद विभाग एवं यूनानी चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधन मेंं लगाए गए शिविर में आज स्वाइन फ्लू व मौसमी बिमारियों से राहत देने के लिए करीब 2100 लोगों को नि:शुल्क काढ़ा पिलाया गया। इस शिविर में चिकित्सक डॉ. लूना माथुर, डॉ. महबूब अख्तर, नर्स उमा रानी शेखावत, अनिला शर्मा, विद्या, कम्पाउण्डर मनोहर लाल मेहरा, मांगीलाल एवं राजकीय आयुर्वेदिक नर्स/कम्पाउण्डर प्रशिक्षण केन्द्र के छात्रों ने सराहनीय सेवाएं दी।

error: Content is protected !!