ग्राम गदर पत्रकारिता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर, 09 फरवरी। कन्ज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) के लोकप्रिय ग्रामीण भित्ती पत्र ‘ग्राम गदरÓ के प्रकाशन के 33 वर्ष पूरे होने के उपलब्ध में वर्ष 2014 के दौरान श्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। संस्थान के अनुसार इस वर्ष ‘जैविक खेतीÓ विषय पर प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। पत्रकारों से वर्ष 2014 में जैविक खेती विषय पर प्रकाशित खबरों व लेख आदि की कटिंग व अन्य संबंधित दस्तावेजों सहित प्रविष्टियां 31 मार्च 2015 तक आमंत्रित की गई है। पत्रकार अपनी प्रविष्टि ”कन्ज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) डी-217, भास्कर मार्ग, बनीपार्क, जयपुर-302016ÓÓ भेज सकते हैं।

error: Content is protected !!