अजमेर, 09 फरवरी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फाईसागर में जारी आत्मरक्षा शिविर के नवें दिन प्रशिक्षिका श्रीमती सन्तोष कंवर राठौड़ द्वारा छात्राओं को आज आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। शिविर में छात्राओं को लाठी-मार, ठोडी मार व कैंचीमार सिखाया गया।