अजमेर, 09 फरवरी। सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री युनूस खान आज सायं ब्यावर आएंगे। श्री खान ब्यावर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात किशनगढ़ आएंगे। वे किशनगढ़ में रात्रि विश्राम के पश्चात कल 10 फरवरी को प्रात: धनकोली डीडवाना के लिए रवाना हो जाएंगे।