राजस्व मंडल की योजना, अजमेर का पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयन
संभागीय आयुक्त डॉ. भटनागर को सौंपी जिम्मेदारी
अजमेर, 12 फरवरी। राजस्व मंडल द्वारा राजस्व न्यायालयों के कामकाज के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जा रही है। प्रथम चरण में अजमेर शहर के राजस्व न्यायालयों का पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है। संभागीय आयुक्त डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर को योजना को अमली जामा पहनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजस्व मंडल अजमेर के निर्देशन में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा राजस्व अदालतों के कामकाज में गति लाने तथा पक्षकारों एवं अभिभावकों की सुविधा के लिए इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम को ”रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेन्ट सिस्टम” नाम दिया गया है। बुधवार को राजस्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा जौहरी एवं संभागीय आयुक्त डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर ने योजना का प्रजेंटेशन देखा। योजना आगामी कुछ दिनों में अजमेर से शुरू की जाएगी। योजना के तहत अजमेर शहर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है। संभागीय आयुक्त डॉ. भटनागर अजमेर में योजना के प्रभारी होंगे।
प्रथम चरण में अजमेर में संभागीय आयुक्त राजस्व न्यायालय, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, राजस्व न्यायालय के कामकाज को ऑनलाइन किया जाएगा।
योजना के तहत अजमेर शहर के सभी राजस्व न्यायालय में कामकाज को ”रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम” के जरिये चलाया जाएगा। इस सिस्टम के तहत राजस्व न्यायालयों से संबंधित विभिन्न सूचनाएं एवं कॉज लिस्ट प्रतिदिन वेबसाइट पर अपडेट होगी। पक्षकार एवं वकील वेबसाइट के जरिए कॉज लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे।
राजस्व मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्व न्यायालयों द्वारा भेजी जाने वाली त्रैमासिक एवं अद्र्घवार्षिक प्रगति सूचना, कॉज लिस्ट, बैंच, अगली तारीख आदि की जानकारी मिल सकेगी। इसे एस.एम.एस. सर्विस से भी जोड़ा जा रहा है यानि पक्षकारों एवं वकीलों को मुकदमे की तिथियां भी एस.एम.एस. से प्राप्त हो जाएंगी।
इस योजना के आगामी चरण में मुकदमों के निर्णय भी डिजीटल हस्ताक्षर से जारी हो सकेंगे। पक्षकारों को मुकदमे की प्रतिलिपि लेने के लिए राजस्व न्यायालय आने की आवश्यकता नहीं रहेगी। वे ई.मित्र या सी.एस.सी. से प्रतिलिपि ले सकेंगे। योजना के तहत शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।