विशेष योग्यजन बच्चों ने वाहन चालकों को भेंट किए फूल

अजमेर, 26 फरवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज मानसिक विमंदित बच्चों के लिए कार्य रही संस्था ‘‘शुभदा‘‘ के बच्चों ने वाहन चालकों को फूल भेंट किए। यातायात पुलिस निरीक्षक टोलाराम राठौड़ व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकार बच्चों ने वाहन चालकों से निश्चित गति सीमा में वाहन चलाने, हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने एवं नशे में वाहन नहीं चलाने का आग्रह किया इस अवसर पर संस्था समनवयक अपूर्व सेन के साथ प्रतीक गहलोत, विशाल सेन, रिषभ गुप्ता, जूलियन एंथोनी, मनोज गोयल, हिरल आचार्य, आरती कुमारी, खुशबू वर्मा, दृष्टि माथुर, सरोज सतरावला, हितेश झांकल, गौरव माथुर व योगिता आदि उपस्थित थे।

 

error: Content is protected !!