अजमेर, 26 फरवरी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने अजमेर नगर निगम, नगर परिषद किशनगढ़, नगर पालिका विजयनगर, केकड़ी व सरवाड़ में नवगठित वार्डो का प्रारूप प्रकाशित कर दिया है। यह प्रारूप संबंधित नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका के कार्यालय, संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में अवलोकन के लिए उपलब्ध है।उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि इन वार्डो के संबंध में कोई भी आपत्ति एक मार्च, 2015 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है।