अजमेर, 18 मार्च। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार अजमेर निवासी भूतपूर्व सैनिकों तथा उनकी विधवाओं के लिए 20 मार्च 2015 को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में दस दिवसीय आधार कार्ड कैम्प लगाया जाएगा। कैम्प में आधार कार्ड बनवाने के लिए पहचान प्रमाण हेतु पहचान पत्रा, वोटर आईडी, पेन कार्ड व ड्राईविंग लाईसंेस एवं पते के प्रमाण हेतु राशन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, टेलिफोन, बिजली व पानी का बिल प्रस्तुत करना होगा।