अजमेर, 23 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात व मदरसा शिक्षा विभाग राज्य मंत्राी पश्चिम बंगाल श्री गियासुद्दीन मौला आगामी 26़ मार्च को अजमेर आएंगे। वे दरगाह में जियारत करेंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन 27 मार्च को वे अजमेर से प्रस्थान कर जाएंगे।