संभाग स्तरीय हस्तशिल्प एवं उद्योग क्राफ्ट मेला

अजमेर, 25 मार्च। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संभाग स्तरीय हस्तशिल्प एवं उद्योग क्राफ्ट मेला कल 26 मार्च से 5 अप्रेल तक अरबन हाट बाजार वैशाली नगर में आयोजित किया जाएगा। मेले का उद्घाटन 27 मार्च को शाम केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल सहित जिले के अन्य विधायक उपस्थित रहेंगे।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री वाई.एन.माथुर बताया कि क्राफ्ट मेले में भीलवाड़ा, नागौर,टौंक एवं अजमेर जिले की  70 उत्कृष्ट हस्तशिल्प इकाईयां भाग लेंगी। मेले का उद्घाटन 27 मार्च को शाम केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल सहित किशनगढ़़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, केकडी विधायक श्री शत्राुघन गौतम, पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत एवं जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया को भी आंमत्रित किया गया है।
error: Content is protected !!