आधार कार्ड संख्या फिडिंग संबंधी विशेष शिविर 12 अप्रेल को

अजमेर, 7 अप्रेल। उपजिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के अनुसार जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा में राष्ट्रीय अभियान के तहत 12 अप्रेल रविवार को विशेष श्ाििवर आयोजित किया जाएगा। जिसमें मतदाता फोटो पहचान पत्रा के साथ आधार कार्ड संख्या को जोड़ने संबंधी कार्य किया जाएगा।
श्री कुमार के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा में मतदान केन्द्र पर आयोजित विशेष शिविर में बीएलओ प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक मतदाताओं से आधार कार्ड फिडिंग की सूचना परिशिष्ट ए तथा प्रपत्रा 6,7,8 एवं 8 क में प्राप्त करेंगे। उक्त विशेष शिविर में मतदाता अपने फोटो पहचान पत्रा में आधार कार्ड संख्या अंकन संबंधी कार्यवाही हेतु दस्तावेज उपलब्ध करा सकेंगे।
error: Content is protected !!