अजमेर, 8 अप्रेल। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा डिफेन्स पेंशन भोगियों के लिए आधार कार्ड पर आधारित डिजीटल लाईफ सर्टीफिकेट (जीवनण-पत्रा) दर्ज करने हेतु विभिन्न फर्मों पर व्यवस्था की गई है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी डिफेन्स पेंशनभोगी डिजीटल लाईफ सर्टीफिकेट बनवाने के लिए अपने पेंशन भुगतान आदेश, आधार कार्ड, पेंशन खाते की पासबुक तथा मोबाईल नम्बर के साथ इन फर्मो पर 10 रूपए शुल्क देकर अपना नाम दर्ज करवाएं। नाम दर्ज करवाने के पश्चात यह सूचना जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को 20 अप्रेल तक आवश्यक रूप से देनी है।
इन फर्मों पर दर्ज करायी जा सकती है सूचना
1. एस.के.कम्प्यूटर, 544/26 मन्दिर वाली गली, रामगंज, अजमेर। मोबाइल नम्बर- 9785000068
2. राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन, शान्ति भवन, शार्दूल स्कूल के पास, मदनगंज किशनगढ़, अजमेर। मोबाईल नम्बर- 9252219131
3. टी.पी.पारिक, इंडिस्ट्रीयल ट्रेनिंग केन्द्र 9, विद्या नगर, गणेशपुरा रोड़, ब्यावर। मोबाईल नम्बर- 9414347571
4. राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान, जैन पैलेस, सापण्दा रोड़ (अस्थायी पता)। फोन नम्बर- 01467-220500