अजमेर, 09 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। जनसुनवाई में भूमि, अतिक्रमण एवं मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम आदि से संबंधित 27 प्रकरण प्राप्त हुए।
जिला कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी एवं प्रोटोकाॅल अधिकारी डाॅ. राष्ट्रदीप यादव की उपस्थिति में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने भूमि सैटलमेन्ट, अतिक्रमण से मुक्ति, दुर्घटना क्लेम, पेंशन एवं बिजली-पानी की समस्याओं से संबंधित परिवाद पेश किए।
अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को सुन कर मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय प्रतिनिधियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार संवेदनशील होकर लोगों की समस्याएं सुने और समयबद्ध निस्तारण करें।
विभिन्न विभागों को पूर्व में लम्बित समस्याओं तथा मुख्यमंत्राी कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।