आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

अजमेर, 09 अप्रेल। अजमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के लिए गुरूवार को अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें आपदा के पूर्व एवं आपदा के पश्चात किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया।
आपदा प्रबंधन के विषय विशेषज्ञ प्रो. ए.के.सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले के विभिन्न उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के अनुसार केन्द्र, राज्य व जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन समितियों का गठन होता है। इन समितियों के जरिये विभिन्न स्तरों पर आपदा प्रबंधन की कार्यवाही की जाती है। आग लगने, बाढ़ आने, भूकम्प, अतिवृष्टि या अन्य तरह की आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन के लिए सरपंच से लेकर विभिन्न स्तरों तक के अधिकारी कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की गई है।
प्रशिक्षण में ब्यावर उपखण्ड अधिकारी श्री भगवती प्रसाद कलाल, नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण एवं सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी नीतू यादव सहित विभिन्न तहसीलदार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!