शास्त्री नगर पार्क संख्या 4 में निशुल्क योग सत्र 12 अप्रैल से

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा 18 से  50 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरुषों हेतु एक निशुल्क योग सत्र का आयोजन 12 अप्रैल से प्रातः 6.00 से 7.30 बजे तक किया जा रहा है | यह योग सत्र शास्त्री नगर स्थित उद्यान संख्या चार (वीर हकीकत राय उद्यान) में लगाया जा रहा है | उक्त योग सत्र में कन्याकुमारी से प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न तनाव प्रबंधन, विद्यार्थिओं के लिए स्मरण शक्ति बढाने के उपाय जिनमे ओंकार  ध्यान, सूर्य नमस्कार, आसन तथा विभिन्न क्रियाओं आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा | सभी साधकों को अपने साथ बिछाने के लिए दरी अथवा चादर लाना आवश्यक है | यह योग सत्र 21 अप्रैल २०१५ तक आयोजित किया जा रहा है |

error: Content is protected !!