अजमेर, 10 अप्रेल। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 803 वें सालाना उर्स के दौरान समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण तथा कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री हरफूल सिंह यादव को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. मलिक ने बताया कि प्रशिक्षु आई.ए.एस. श्री कानाराम एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर श्री संजय कुमार माथुर को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मेला मजिस्ट्रेट एवं सहायक मेला मजिस्ट्रेटों का प्रशासनिक मुख्यालय 14 से 29 अप्रेल तक मोतीकटला, दरगाह बाजार रहेगा।