अजमेर, 10 अप्रेल। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने आगामी 15 अप्रेल को सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स का झण्डा चढ़ाने के दौरान दरगाह एवं आसपास कानून व शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। उन्होंने बताया कि 15 अप्रेल को दरगाह गेस्ट हाउस, लंगरखाना गली एवं दरगाह के आसपास क्षेत्रों में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार माथुर एवं तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।