उर्स मेला क्षेत्रा में 30 अप्रेल तक निर्माण कार्यों पर पाबंदी

अजमेर, 10 अप्रेल। नगर निगम ने सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 803वें सालाना उर्स के दौरान मेला क्षेत्रा में भवन निर्माण एवं मरम्मत आदि कार्यों पर 30 अप्रेल तक पाबंदी लगा दी है।
निगम निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने बताया कि उर्स मेले के दौरान 30 अप्रेल तक मेला क्षेत्रा में किसी भी प्रकार का भवन निर्माण एवं मरम्मत आदि कार्य नही हो सकेगा।
इन क्षेत्रों में लगाई पाबंदी
दरगाह बाजार, नला बाजार, अन्दर कोट, खादिम मौहल्ला, ईमाम बाडा, सोलह खम्बा, लंगर खाना गली, फूल गली, डिग्गी, खजुर रोड़, पन्नीग्राम चैक, शौरग्रान चैक, तारागढ़ रोड़ घाटी से विश्राम स्थली, लौंगिया मौहल्ला, कुम्हार मौहल्ला, बाबुगढ़ क्षेत्रा नला बाजार से घसेटी बाजार होते हुए डिग्गी बाजार, धान मण्डी क्षेत्रा मोती कटला, कडक्का चैक घोसी, मौहल्ला, सिनेमा रोड़ आदि।
error: Content is protected !!