भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत जल्द एक नए अभिनेता अपने अभिनय लेकर दर्शको की बीच उनके मनोरंजन की लिए आनेवाले है .आज हम बात कर रहे है अभिनेता मनोज कनोजिया की जो फिल्म ‘ ‘आर पार के माला चढ़इबो गंगा मईया’ से अपने अभिनय करिअर की शुरुवात करने जा रहे है इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में यूपी में पूरी की गई है और मनोज ने पुरे फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है और जब दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघर में देखेंगे तब दर्शको को भी मनोज की एक्टिंग बहुत पसंद आएगी .
इस फिल्म की बाद मनोज बहुत जल्द निर्देशक की.सुजीत की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे है जिसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी.अपनी पहली फिल्म में एक अच्छे कलाकार का प्रमाण दे चुके मनोज ने बताया ”मैं हर तरह का किरदार निभाना चाहता हूँ जिसके लिए जितना हो सके उतनी मेहनत करूँगा बस दर्शको का प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहे
SANJAY BHUSHAN PATIYALA