अजमेर, 13 अप्रेल। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से यूनेस्को क्लब, अजमेर द्वारा 18 अप्रेल को विश्व विरासत दिवस के अवसर पर धरोहर स्थल चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 8.30 बजे बाराहदरी आनासागर पर किया जाएगा।
यूनेस्को क्लब, अजमेर के अध्यक्ष नवीन सोगानी के अनुसार प्रतियोगिता में राजस्थान के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल तथा अजमेर व आसपास के एतिहासिक, पुरातात्विक व पर्यटन महत्व तथा दुर्ग, बावड़ी व प्राचीन स्माराकों का चित्राण किया जायगा। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 तक के विद्याार्थियों के दो समूह रहेंगे।
क्लब सचिव कृष्ण गोपाल पाराशर के अनुसार चित्राकला प्रतियोगिता में विजेता प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय सहित तीन सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। सभी बच्चों को प्रतियोगिता प्रमाण पत्रा दिये जायेंगे। प्रतियोगिता के पश्चात परिणाम घोषित कर पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्याार्थियों को अजमेर तथा आसपास के क्षेत्रों के पुरातात्विक महत्व के स्थलों की जानकारी भी प्रदान की जायगी। प्रतियोगिता समन्वयक श्रीमती योगबाला वैष्णव को बताया गया है।