अस्पताल पहुंचने की राह हुई आसान

रणजीतसिंह केषावत / मानपुरा / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोराडा के कुम्हारिया गांव में बाहर की तरफ स्थिति उपस्वास्थ्य केन्द्र पर बरसाती पानी से पनपे कीचड व जगह -जगह गडडे होने के कारण ग्रामीणो को इलाज या जांच के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचने में बहुत परेषानी होती थी। कई बार तो लोग फिसलकर गिर जाते थे जिसके कारण ग्रामीणो का उपस्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क कम होने लग गया एवं पास ही इसी परिधि में स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर भी बच्चो एवं महिलाओ का जुडाव कम होने लग गया। गर्भवती महिलाओ को गिरने का डर रहता था। दिनांक 5.9.14 को आरोग्य प्लस परियोजना प्रतिनिधि रणजीतसिंह केषावत ने ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति की मासिक बैइक में भागीदारी की। प्रतिनिधि ने समिति का ध्यान उक्त समस्या पर दिलाया एवं इस कीचड में मिटटी डलवाकर एक नया रास्ता बनाने का प्रस्ताव लिया गया। प्रतिनिधि एवं समिति सदस्यो ने ग्राम पंचायत कार्यालय से सम्पर्क कर कुछ मदद लेकर व समिति के बजट से मिटटी डलवाकर अगले ही सप्ताह कीचड से निजात पाया। आज समिति की इस पहल से आंगनबाडी केन्द्र व उपस्वास्थ्य केन्द्र पर महिलाओ-बच्चो एवं ग्रामीणो को जुडाव बढने लग गया है। एवं अब यहां किसी तरह की दुर्घटना नही होती है।

error: Content is protected !!