डाॅ. खुंगर नैत्रा चिकित्सालय राज्य सरकार द्वारा अधिकृत

अजमेर 24 अप्रेल। राजस्थान सरकार द्वारा डाॅ. खुंगर नैत्रा चिकित्सालय, रामगंज, अजमेर को राज्य सरकार के समस्त कर्मचारी-पेंशनर्स एवं उनके परिवारजन के ईलाज के लिए अधिकृत किया गया है। यहां नैत्रा रोगों से जुड़ी सभी जटिलतम व्याधियों का सफल एवं निदान किया जाता है। जिसमें माईक्रोइंसीजन मोतियाबिन्द, चश्मे से छुटकारे का लेजर, पर्दे से जुड़ी बीमारियां डाईबिटिक रेटिनोपैथी प्रमुख है एवं नैत्रा रोागें के उपचार हेतु उपयोग आने वाले सभी प्रमुख उपकरण जिसमें माॅलर विडल एवं कार्लजाइस माइक्रो स्कोप एवं एलकोन इन्फिनीटी मशीन जिसमें नवीनतम टार्शल फेको विधि उपलब्ध है। ओ.सी.टी. मशीन, काले पानी, पर्दे (रेटिना) के उपचार में उपयुक्त होने वाले उपकरण प्रमुख है। चिकित्सालय में प्रशिक्षित डाक्टर्स एवं स्टाफ सदैव उपस्थित है।
अस्पताल के डायरेक्टर डाॅ. नीरज खुंगर देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं प्रख्यात आॅल इण्डिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड साईन्स (एम्स) से एम.बी.बी.एस. एवं एम.डी. की डिग्री एवं प्रशिक्षण प्राप्त है और पिछले 24 वर्षों से निरन्तर अपने शहर अजमेर में सेवायें दे रहे है।
error: Content is protected !!