सवैतनिक अवकाश घोषित कर श्रमिक दिवस मनाने में सहयोग करें

अजमेर, 29 अप्रेल। संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त के अनुसार प्रतिवर्ष एक मई को सद्भावना व हर्ष और उल्लास के साथ ‘‘श्रमिक दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है।  इस दिवस को अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक अपने साथी श्रमिकों एवं परिजनों के साथ मना सकें, इस उद्ेश्य से संभाग के समस्त आद्यौगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजकों से तथा राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबंधकों से अपील कर यह अपेक्षा की जाती है कि वे एक मई को सवैतनिक अवकाश घोषित कर श्रमिक दिवस मनाने में सहयोग करेंगे।

error: Content is protected !!