अजमेर, 29 अप्रेल। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री रमेश चन्द्र सौलंकी के अनुसार गत 25 अप्रेल को आए भूकम्प के संबंध में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा कन्ट्रोल रूम संचालित है। आमजन भूकम्प से संबंधित सहायता व जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
श्री सौलंकी के अनुसार नेपाल के हेल्पलाईन नम्बर 009779851107021 एवं 009779851135141 है। इसी प्रकार एनडीएमए के दूरभाष नम्बर 011-26701728, 26701729, विदेश मंत्रालय के दूरभाष नम्बर 011-23017905 एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के नम्बर 0141-2227084 है।