सप्तऋषि घाट पर कल महा आरती

तीर्थनगरी पुष्कर में कल बैशाख की पूर्णिमा के पावन अवसर पर होटल ऑनर्स एसोसिएशन पुष्कर के तत्वाधान में शाम को 6.30 पर महा आरती का आयोजन रखा गया हे जिसकी तेयारिया जोर शोर से चल रही हे।
तीर्थनगरी में कल पूर्णिमा का महास्नान श्रदालुओ का आने का सिलसिला शुरू
तीर्थनगरी पुष्कर में कल पवित्र सरोवर में महास्नान होगा जिसके लिए एक दिन पूर्व से ही श्रदालुओ का आने का सिलसिला शुरू हो गया हे कल अलसुबह से ही पवित्र सरोवर में श्रदालु  स्नान करना प्रारम्भ कर देंगे जो शाम तक यह कर्म चलता रहेगा ।महास्नान में श्रदालुओ की भारी भीड़ उमड़ने की सम्भावना व्यक्त की जा रही हे इसके अलावा कई समाजो के सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित होंगे।
अनिल पाराशर

error: Content is protected !!