बनवारी लाल बैरवा 8 मई को किशनगढ में

अजमेर, 7 मई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर बनवारी लाल बैरवा कल 8 मई को किशनगढ में पेंशन सम्बन्धी प्रकरण की जानकारी लेने हेतु भ्रमण पर रहेंगे। इसी प्रकार आगामी 14 मई को जवाजा में, 22 मई को सैनिक विश्राम गृह ब्यावर एवं 28 मई को मसूदा में द्वितीय विश्व युद्ध के पेंशनर्स से जीवन प्रमाण पत्रा प्राप्त करेंगे एवं भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं की विभिन्न समस्याओं से रूबरू होंगे।

error: Content is protected !!