अजमेर, 08 मई। जिले के प्रभारी मंत्राी व शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) के सभा भवन में मुख्य मण्डी यार्ड अनाज, गौण मण्डी यार्ड पीसंागन में स्थित भूखण्ड व दुकानों की लाॅटरी निकाली।
कृषि उपज मण्डी समिति सचिव (अनाज) श्री बनवारी लाल के अनुसार शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने मुख्य मण्डी यार्ड अनाज अजमेर एवं गौण मण्डी यार्ड पीसांगन में स्थित 31 भूखण्डों व 2 दुकानों को लाॅटरी निकाली। सफल आवेदकों को उक्त भूखण्ड व दुकानें आवंटित की जाएगी। इस अवसर पर प्रो. देवनानी ने लाॅटरी के माध्यम से भूखण्ड व दुकान प्राप्त करने वाले सफल आंवटियों को शुभकामनाएं दी। लाॅटरी प्रक्रिया के दौरान उपनिदेशक कृषि विपणन श्री बालकिशन शर्मा, अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी (अनाज) श्रीमती हंगामी देवी, अध्यक्ष होलसेल व्यापार ऐसोसिएसन माणक चन्द सिसोदिया, अनुज्ञापत्राधारी व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।