अजमेर 15 मई । उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र अजमेर, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर व महिला बाल विकास मंत्रालय, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में महिला उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ कल शनिवार दिनांक 16 मई 2015 को प्रातः 10 बजे महिला सामुदायिक भवन, गणेश गढ़ कच्ची बस्ती शास्त्रीनगर में होने जा रहा है ।
संस्था के संगठन प्रमुख अमृत अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्रीमती अनिता भदेल तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष सेन्टर के डायरेक्टर, प्रो. बी.पी. सारस्वत होंगे ।
अमृत अग्रवाल
संगठन प्रमुख
सहकार भारती महानगर
9460793369