यूथ एक्टिंग वर्कशॉप का ऑडिशन कल (17 मई को)

अजमेर/ आगामी 20 मई से 30 मई 2015 तक आयोजित होने वाली ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ (युवा अभिनय कार्यशाला) के लिए ऑडिशन कल रविवार 17 मई को प्रातः 10 बजे वैशाली नगर स्थित टर्निंग पाइंट स्कूल में होगा। 14 से 40 वर्ष के युवक-युवतियां इसमें भाग ले सकते क्लब सचिव आभा गांधी ने बताया कि ऑडिशन में चयनित युवाओं को ही नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी एवं लायनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस दस दिवसीय थियेटर कार्यशाला में भाग लेने का अवसर मिलेगा। अध्यक्ष ज्योत्सना मित्तल के अनुसार राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के मान्य निर्देशक रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में होने वाली इस कार्यशाला में हाल ही में रीलीज फिल्म ‘राजू राढौड़‘ व अन्य कई फिल्मों के निर्देशक अशोक बाफना सहित नाट्य कला व व्यक्तित्व विकास के कुछ विशेषज्ञ अभिनय कौशल के विविध पहलुओं का विशेष प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के दौरान दो-तीन लघु नाटक तैयार कराये जाएंगे जिनका प्रदर्शन भी समापन पर होगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिये जाएंगे।
उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक व संयोजक
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!