अजमेर, 26 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आज अजमेर जिले की ग्राम पंचायत तिलोरा, श्रीनगर एवं बराखन में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। तीनों ग्राम पंचायत पर आयोजित शिविर में विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज अजमेर जिले के उपखण्ड पुष्कर के तिलोरा, नसीराबाद के श्रीनगर, टाॅडगढ के बराखन में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण गया।
पुष्कर (तिलोरा)
उपखण्ड अधिकारी पुष्कर के अनुसार ग्राम पंचायत तिलोरा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में खाता दुरूस्ती के 58, सहमति से विभाजन के 5, खातेदारी घोषणा के 2, नामान्तरकरण के 70, सीमाज्ञान के 2, राजस्व नकले 174 एवं अन्य 10 प्रकरणों समेत कुल 319 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।
नसीराबाद (श्रीनगर)
उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण के अनुसार नसीराबाद उपखण्ड के श्रीनगर में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 127, खाता दुरूस्ती के 32, सहमति से विभाजन का एक, शुद्धिपत्रा 48, सीमाज्ञान के 7, गैर खातेदारी से खातेदारी 13 धारा 251 के 4, राजस्व नकलें 17 एवं अन्य एक प्रकरण का निस्तारण किया गया ।
टाॅडगढ (बराखन)
उपखण्ड की ग्राम पंचायत बराखन में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 194, खाता दुरूस्ती के 152, सहमति से विभाजन के 3, सीमाज्ञान के 8, राजस्व नकले 26 एवं अन्य 35 प्रकरणों समेत कुल 426 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
कल यहां आयोजित होंगे शिविर
अजमेर, 26 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय प्रशासन आपके द्वार-2015 के तहत कल 27 मई को जिले में ग्राम पंचायतवार राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे। जिसके तहत उपखण्ड नसीराबाद के तिहारी, ब्यावर के जवाजा, किशनगढ के बरना, केकडी के भीमडावास, मसूदा के मोयाणा व हरराजपुरा, सरवाड के डबरेला एवं रूपनगढ के नवां में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे।