अजमेर, 01 जून। जिला प्रशासन ने गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिले के प्रमुख विभागों के अधिकारियों को छुट्टी पर जाने से पूर्व जिला कलक्टर से अनुमति लेने के निर्देश जारी किए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने जानकारी दी कि गर्मी के मौसम में विभिन्न व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के लिए यह निर्देश जारी किए गए है। अधिकारियों को छुट्टी पर जाने से पूर्व जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक से पूर्वानुमति लेनी होगी।