अजमेर, 02 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आज अजमेर जिले की 7 ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। शिविर में सैंकड़ों राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज अजमेर जिले के उपखण्ड नसीराबाद में भवानीखेड़ा, पीसांगन के पीसांगन, भिनाय के बूबकिया, मसूदा के शेरगढ़, पुष्कर के खोरी, टाॅडगढ़ एवं रूपनगढ़ के करकेड़ी में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण गया।
नसीराबाद (भवानीखेड़ा)
नसीराबाद के भवानीखेड़ा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 128, खाता दुरूस्ती के 27, सहमति से विभाजन के 3, सीमाज्ञान के 3, राजस्व नकलें 18 एवं अन्य प्रकरणों सहित कुल 203 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।
भिनाय (बूबकिया)
भिनाय के बूबकिया में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 89, खाता दुरूस्ती के 45, खाता विभाजन के 14, राजस्व नकलें 39 एवं अन्य प्रकरणों समेत कुल 208 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
पीसांगन
उपखण्ड की ग्राम पंचायत पीसांगन में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 68, खाता दुरूस्ती के 23, सहमति से विभाजन के 7, सीमाज्ञान के 2, राजस्व नकलें 92 एवं अन्य प्रकरणों सहित कुल 204 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।
मसूदा (शेरगढ़)
उपखण्ड की ग्राम पंचायत शेरगढ़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 284, खाता दुरूस्ती के 188, सहमति से विभाजन के 14, सीमाज्ञान के 7, राजस्व नकलें 172 एवं अन्य प्रकरणों सहित कुल 684 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।
टाॅडगढ़
उपखण्ड की ग्राम पंचायत टाॅडगढ़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 127, खाता दुरूस्ती के 108, सीमाज्ञान के 4, राजस्व नकलें 7 एवं अन्य प्रकरणों सहित कुल 260 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।
पुष्कर (खोरी)
पुष्कर की ग्राम पंचायत खोरी में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 57, खाता दुरूस्ती के 21, सीमाज्ञान के 3, राजस्व नकलें 106 एवं अन्य प्रकरणों सहित कुल 260 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।
रूपनगढ़ (करकेड़ी)
उपखण्ड की ग्राम पंचायत करकेड़ी़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 39, खाता दुरूस्ती के 3, राजस्व नकलें 71 एवं अन्य प्रकरणों सहित कुल 119 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।