अजमेर, 05 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आज अजमेर जिले की 8 ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। शिविर में सैंकड़ों राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज अजमेर जिले की ग्राम पंचायत सेदरिया, नसीराबाद के लोहारवाडाा, पीसांगन के नागेलाव, किशनगढ के खातौली, केकडी के नापाखेडा, मसूदा के जीवाणा, सरवाड के सराना, एवं भिनाय के कराटी राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण गया।
अजमेर (सेंदरिया)
अजमेर के सैंदरिया में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 27, खाता दुरूस्ती के 31, सहमति से विभाजन के 2, सीमाज्ञान के 5, राजस्व नकलें 56 एवं अन्य 22 प्रकरणों सहित कुल 143 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।
केकड़ी (नापाखेड़ा)
केकड़ी के नापाखेड़ा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 114, खाता दुरूस्ती के 419, खाता विभाजन के 45, सीमाज्ञान का 2, सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 6, गैर खातेदारी से खातेदारी के 4, धारा 251 के एक, राजस्व नकलें 148 एवं अन्य 13 प्रकरणों सहित कुल 752 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
किशनगढ़़ (खातौली)
किशनगढ़ के खातौली में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 35, खाता दुरूस्ती के 186, सहमति से विभाजन के 5, सीमाज्ञान का एक, राजस्व नकलें 45 एवं अन्य 47 प्रकरणों सहित कुल 320 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।
नसीराबाद (लोहारवाड़ा)
नसीराबाद के लोहारवाड़ा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 188, खाता दुरूस्ती के 23, खाता विभाजन के 26, सीमाज्ञान का 7, गैर खातेदारी से खातेदारी के 8, राजस्व नकलें 117 एवं अन्य 52 प्रकरणों सहित कुल 421 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
सरवाड़ (सराना)
सरवाड़ के सराना में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 67, खाता दुरूस्ती के 5, खाता विभाजन के 13, सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 3, धारा 251 के 2, राजस्व नकलें 96 एवं अन्य 56 प्रकरणों सहित कुल 242 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
पीसांगन (नागेलाव)
पीसांगन के नागेलाव में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 58, खाता दुरूस्ती के 36, खाता विभाजन के 10, सीमाज्ञान का 2, राजस्व नकलें 88 एवं अन्य 40 प्रकरणों सहित कुल 234 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
भिनाय (करांटी)
भिनाय के करांटी में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 96, खाता दुरूस्ती के 51, खाता विभाजन के 6, राजस्व नकलें 10 एवं अन्य 6 प्रकरणों सहित कुल 169 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
मसूदा (जीवाणा)
मसूदा के जीवाणा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 60, खाता दुरूस्ती के 46, खाता विभाजन के 9, सीमाज्ञान का एक, सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या एक,धारा 251 के 5, राजस्व नकलें 55 एवं अन्य 18 प्रकरणों सहित कुल 195 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
यहां आयोजित होंगे 8 जून को शिविर
अजमेर, 05 जून। जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आगामी 8 जून को विभिन्न ग्राम पंचायतों पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे। जिसके तहत पुष्कर के मियापुर, पीसांगन के केसरपुरा, ब्यावर के गोहाना, किशनगढ़ के भामोलाव, केकड़ी के देवगांव, मसूदा के जामोला, सरवाड़ के कासीर एवं भिनाय के सिंगावल में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे।