अजमेर, 12 जून। जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा के मतदान केन्द्र पर मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणिकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान के अन्तर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में बीएलओ, मतदाताओं से आधार कार्ड की फीडिंग हेतु सूचना प्राप्त करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणिकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान के तहत जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रा के मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर आयोजित होंगे। शिविर में बीएलओ मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से आधार कार्ड फीडिंग की सूचना हेतु परिशिष्ट ए तथा प्रपत्रा 6,7,8 एवं 8 क प्राप्त करेंगे। इस प्रकार आम मतदाता शिविर में अपने फोटो पहचान पत्रा को आधार कार्ड नम्बर से जोडने की कार्यवाही में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागी बनंेगे। इस अवसर पर जिन मतदाताओं के नाम पुनरीक्षण अवधि 2015 में जुड़वाए गए थे उनके मतदाता पहचान पत्रा भी बीएलओ के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।