पंचायतराज मंत्री गोयल ने देखे नरेगा कन्वर्जेन्स के कार्य

मसूदा पंचायत समिति क्षेत्र का किया दौरा
अजमेर 12 जून। ग्रामीण विकास एंव पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्रकुमार गोयल शुक्रवार को अजमेर की मसूदा पंचायत समिति के रामगढ़ व हनुतियां गांवों का दौरा कर नरेगा कन्वर्जेन्स के कार्य का निरीक्षण किया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्रकुमार गोयल ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग के कार्यो की फिल्ड विजिट करने के लिए मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रामगढ एवं हनुतियां का दौरा किया। पंचायत राज मंत्री गोयल ने ग्राम पंचायत मुख्यालय रामगढ़ में आयोजित रोजगारमुखी प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रतिभागियों को केप एवं किटो का वितरण किया । वहीं ग्राम हनुतियां में महात्मागांधी नरेगा एवं जलग्रहण एवं भूसंरक्षण विभाग के चारागाह विकास कार्य में लगे फलदार पोधो का निरीक्षण किया। पंचायतराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल के साथ जिला प्रमुख वंदना नोगियां, मसूदा प्रधान नारायणलाल, जल ग्रहण विभाग के पंचायत राज अति. आयुक्त पीएस मक्कड़, निदेशक एमएस काला, वीएल मीणा सयुक्त निदेशक जलग्रहण विभाग, अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत, मसूदा विकास अधिकारी मुरारीलाल शर्मा भी उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद्, अजमेर
मोबाईल स.-9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!