राज्य स्तरीय सहकार व्यापार एवं मसाला मेला-2015

सहकारिता मंत्राी श्री अजय सिंह किलक अरबन हाट वैशाली नगर में करेंगे उद्घाटन
अजमेर, 17 जून। राज्य स्तरीय सहकार व्यापार एवं मसाला मेला-2015 कल 18 से 22 जून तक अरबन हाट वैशाली नगर में आयोजित होगा। मेलें का उद्घाटन सहकारिता मंत्राी श्री अजय सिंह किलक द्वारा कल सांय 6 बजे किया जाएगा।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अजमेर श्री शकील अहमद ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय सहकार व्यापार एवं मसाला मेला-2015 में गुजरात, केरल व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के मसालों के साथ हस्तनिर्मित उत्पाद एवं स्वयंसेवा सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पाद मेलें का प्रमुख आकर्षण होंगे। मेलें में राजस्थान की विभिन्न सहकारी समितियां अपने श्रेष्ठ व गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ भाग ले रही है। मेलें के लिए लगभग सभी स्टालें बुक हो चुकी है। शहरवासियों को इस मेलें में विभिन्न उत्पादों की खरीद के साथ फूड स्टाॅल्स, झूलों व सांस्कृतिक संध्या का आनन्द भी मिलेगा।
मेला प्रभारी अभिलाषा पारिक ने बताया कि राज्य स्तरीय सहकार व्यापार एवं मसाला मेलें के माध्यम से महिला सहकारी समितियों, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के श्रेष्ठ उत्पादों से आमजन को अवगत कराया जा सकेगा। यह मेला अजमेर विकास प्राधिकरण व महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, मेलें में महिला एवं बाल विकास विभाग के कई स्वयं सहायता समूहों के उत्कृष्ठ उत्पादों की स्टालें भी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मेलें में केरल, गुजरात एवं राजस्थान के मसालें, मथानिया की मिर्च, नागौर की मैथी, कैर सांगरी, बाडमेरी चादरें, खादी व हैण्डलूम के वस्त्रा, शहद, अचार, बूंदी के बासमती चावल, जोधपुरी मोजडियां, हस्तनिर्मित उत्पाद एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए उत्कृष्ठ उत्पाद मुख्य आकर्षण होंगे। मेलें को आकर्षक व रोचक बनाने के लिए 20 जून को सांय 5 बजे महिलाओं व बच्चों के लिए मेहन्दी, रंगोली, ड्राईंग, एवं फैन्सी डेªस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 21 जून को सांय 7 बजे सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि मेला प्रतिदिन प्रातः 11 से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। मेलें में खरीद पर लक्की ड्रा व बम्पर ड्रा भी निकाले जाएंगे। राज्य स्तरीय सहकार व्यापार एवं मसाला मेला-2015 का समापन आगामी 22 जून को प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग श्री दीपक उप्रेती के सान्निध्य में होगा। इस अवसर पर मेलें में भाग लेने वाली उत्कृष्ठ सहकारी समितियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस मौके पर महाप्रबंधक सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार श्री मालसिंह शेखावत, सहायक रजिस्ट्रार श्री शंकर भोले, कार्यकारी निरीक्षक श्री राजीव कजोत भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!